गाजीपुर, मार्च 19 -- गाजीपुर, संवाददाता। डीएम आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में शासन के महत्वपूर्ण योजनाओं पर समीक्षा बैठक हुई। इसमें सीएम डैशबोर्ड दर्पण सहित अन्य कार्यों की जानकारी लेते हुए प्रगति में सुधार लाने को कहा। साथ ही डीएम ने सभी खण्ड विकास अधिकारी को फैमिली पहचान पत्र अभियान चलाकार बनवाने लिए निर्देश दिया। वहीं विकास खण्ड भावरकोल, मुहम्मदाबाद, देवकली में मुख्यमंत्री आवास में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति खराब होने पर बीडीओ से स्पष्टीकरण मांगा। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्धारित 25 मार्च तक कार्य पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने विद्युत, पशुपालन, समाज कल्याण, ग्राम्य विकास के तहत मुख्यमंत्री आवास योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी का लक्ष्य के सापेक्ष, जल जीवन मिशन, प...