कौशाम्बी, दिसम्बर 7 -- मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन रविवार को जिले के 33 ग्रामीण व तीन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आयोजित किया गया। मेले में तीन हजार से अधिक मरीजों का उपचार करते हुए चिकित्सकों ने गम्भीर रोगियों को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। इस दौरान चिकित्सा व्यवस्था का जायजा सीएमओ समेत कई अधिकारी लेते रहे। मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन जिले के 36 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में किया गया। इस दौरान मेले में आने वाले मरीजों की चिकित्सा व्यवस्था का हाल जानने के लिए सीएमओ डॉ. संजय कुमार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मूरतगंज, भरवारी एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सईगंज का निरीक्षण किया। सीएमओ के अलावा अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय चंद ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र म्योहर, कनैली एवं जुगराजपुर का निरीक्...