बलरामपुर, सितम्बर 14 -- बलरामपुर, संवाददाता। जिले के सभी 31 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इन मेलों में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बलरामपुर में आयोजित स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ को निर्देशित किया कि किसी भी मरीज को बाहर की दवाएं या जांच न लिखी जाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि आवश्यक सभी औषधियां और जांच सेवाएं स्वास्थ्य केंद्र पर ही उपलब्ध कराई जानी चाहिए। जिले में आयोजित स्वास्थ्य मेले में कुल 2411 मरीजों का उपचार किया गया, जिनमें 1005 पुरुष, 790 महिलाएं और 616 बच्चे शामिल रहे। मेले में रक्त...