संभल, जून 2 -- जिले के 28 प्राथमिक व पांच नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न रोगों से पीड़ित 3212 रोगियों की उपचार कर दवा दी गई। इसके अलावा 133 लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड व 172 आभा आईडी बनाई गई। वहीं सीएमओ समेत ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांची। मुख्य चिकित्सा अधिकारी तरुण पाठक ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में 35 चिकित्सकों व 135 पैरामेडीकल स्टाॅफ ने 3212 मरीजों का उपचार किया। इसमें 1263 पुरुष, 1180 महिलाएं व 515 बच्चे शामिल रहे। सभी मेला सत्रों पर बुखार के 237, चर्म रोग के 382, दमा के 254, शुगर के 62, ब्ल्डप्रेशर के 66 तथा नेत्र रोग से संबंधित 20 मरीजों का उपचार किया गया। वहीं बुखार से पीड़ित 19 की मलेरिया व 15 रोगियों की डेंगू जांच की गई। सभी निगेटिव...