संभल, मई 4 -- जिले के 28 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और पांच नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। इसमें 2560 मरीजों का उपचार कर दवा का वितरण किया गया। वहीं 124 लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड तथा 121 आभा आईडी बनाई गई। सीएमओ समेत अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। रविवार को मेला में 36 चिकित्सकों समेत 111 पैरा मेडीकल स्टॉफ ने 2560 मरीजों को उपचार कर दवा वितरित की। इनमें 1009 पुरुष, 1018 महिला तथा 533 बच्चे शामिल रहे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. तरुण पाठक ने बताया कि सभी मेला सत्रों में बुखार के 253, चर्म रोग के 351, दमा के 250, शुगर के 71, ब्लड प्रेशर के 54 तथा 18 नेत्र संबंधी मरीज को उपचार दिया गया। वहीं बुखार के 5 रोगियों की डेंगू जां...