बुलंदशहर, नवम्बर 23 -- मौसम में बदलाव का असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। निजी और सरकारी अस्पतालों में भीड़ उमड़ रही है। वहीं रविवार को सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में मरीजों की भीड़ उमड़ी रही। इस दौरान बुखार समेत खांसी-जुकाम समेत मौसम की बीमारियों के सबसे अधिक मरीज पहुंचे। वहीं तेज बुखार के मरीजों की ब्लड जांच के लिए भी सैंपल लिए गए। इसके साथ ही मरीज़ों को दवा वितरित की गई। सुबह-शाम ठंड और दोपहर के समय तेज धूप से मौसम हल्का गर्म हो रहा है। मौसम में लगातार हो रहे बदलाव के चलते बुखार के साथ खांसी, जुकाम, एलर्जी समेत मौसम की बीमारियों के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। रविवार को सीएचसी-पीएचसी पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। आरोग्य मेले में सुबह से मरीजों की भीड़ रही। इनमें सबसे ज्यादा मौस...