संभल, जुलाई 27 -- मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में रविवार को पहुंचे 2739 मरीजों को जरूरी जांच कर उपचार दिया गया। इसके अलावा आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के तहत 144 लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड व 210 लोगों की आभा आईडी बनाई गई। इस बीच सीएमओ समेत अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने मेला का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। जिले के 28 प्राथमिक और पांच नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित मेला में 2739 मरीजों को उपचार दिया गया। इसमें 1104 पुरूष, 1022 महिला व 613 बच्चे शामिल रहे। सीएमओ डॉ. तरुण पाठक ने बताया कि सभी मेला सत्रों पर बुखार के 223, चर्म रोग के 451, दमा के 265, मधुमेह रोग के 102, नेत्र रोग के 48 तथा उच्च रक्तचाप के 49 मरीजों को दवा का वितरण किया गया। बुखार के 40 मरीजों की मलेरिया व 10 की डेंगू जांच की गई। सभी निगेटिव पाए गए। साथ ही आशाओं...