संभल, मई 12 -- जिले के 28 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों समेत 5 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इसमें पहुंचे 2609 मरीजों का उपचार किया। दवा का वितरण किया गया। साथ ही 123 लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड व 114 आभा आईडी बनाई गईं। रविवार को 36 चिकित्सकों समेत 109 पैरामेडिकल स्टॉफ ने सभी मेला सत्रों पर पहुंचे 2609 मरीजों का उपचार किया। इसमें 1105 पुरुष, 982 महिलाओं समेत 522 बच्चे शामिल रहे। सीएमओ डॉ. तरुण पाठक ने बताया कि बुखार के 205, चर्म रोग के 361, दमा के 264, मधुमेह के 75, बीपी के 57 तथा आंखों के 15 मरीजों का उपचार किया गया। बुखार के दो रोगियों की डेंगू जांच की गई। उन्होंने बताया कि इसके अलावा आशाओं ने सोर्स रिडक्सन व संचारी रोगों के लक्षण व बचाव की जानकारी दी। साथ ही एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान...