फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 2 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में जिस तरह से स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बरती जा रही है उसे शासन स्तर से भी संज्ञान में लिया गया है। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की ओर से वीडियो कान्फ्रेसिंग में दी गयी हिदायत के बाद स्वाास्थ्य विभाग के अफसर सकते मे ंहैं। इससे अफसरों में भी हड़कंप मचा है। मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में अक्सर देखने को मिलता है कि कहीं पर डॉक्टर तो कहीं पैरामेडिकल स्टाफ नही है। सिर्फ लकीर पीटी जाती है। किसी तरह से लोगों को प्रेरित भी नही किया जा रहा है। मुख्यमंत्री आरोग्य मेले सीएचसी स्तर पर आयोजित होते हैं। इसके साथ ही नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों में भी आरोग्य मेले होते हैं। आरोग्य मेले में पैरामेडिकल स्टाफ के साथ ही डॉक्टरों की समय से उपस्थिति और आवश्यक दवाओं की उपलब्धता ...