संभल, मई 26 -- जिले के 28 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व पांच नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में 2429 मरीजों का उपचार किया गया। इस बीच 146 लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड व 158 आभा आईडी बनाई गईं। सीएमओ डॉ. तरुण पाठक ने वहांपुर व मिर्जापुर समेत कई पीएचसी पर पहुंचकर मेला की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। रविवार को सभी मेला सत्रों पर 38 चिकित्सकों व 111 पैरामेडीकल स्टॉफ ने मेला में पहुंचे 2429 मरीजों को उपचार लिखा। इसमें 978 पुरुष, 936 महिला व 515 बच्चे शामिल रहे। सीएमओ ने बताया कि मेले में बुखार के 227, चर्म रोग के 362, दमा के 274, मधुमेह रोग के 51, नेत्र रोग से संबंधित 26 तथा ब्ल्डप्रेशर के 30 मरीजों का उपचार किया गया। बुखार के 12 मरीजों की मलेरिया तथा 7 रोगियों की डेंगू जांच की गई। सभी निगेटिव पाए गए। उन्होंने ब...