कुशीनगर, जुलाई 14 -- कुशीनगर। जिले के 60 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेला लगा। इसमें दोपहर दो बजे तक 2,103 लोगों ने अपना इलाज कराया। इस बार के मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में त्वचा रोग, मधुमेह और पेट के रोगियों की अधिकता रही। एनएचएम के डीपीएम एसएन तिवारी ने बताया कि प्रत्येक रविवार की भांति इस बार भी जिले भर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। इसमें 838 पुरुष, 986 महिला और 279 बच्चों सहित कुल 2,103 लोगों ने पहुंचकर अपना इलाज कराया। आरोग्य मेला में श्वांस के 131, पेट के 182, मधुमेह के 178, त्वचा के 282 लोगों ने अपना इलाज कराया। इनके अलावा टीबी के 12 संभावित रोगी मिले। खून की कमी का एक, हाई ब्लडप्रेशर के 80 रोगियों का इलाज किया गया। यही नहीं 456 सामान्य रोगियों का भी इलाज ...