संतकबीरनगर, मई 12 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जिले के तापमान में बेतहाशा वृद्धि होने के कारण अब लोगों की त्वचा में खुजलाहट होने लगी है। ग्रामीण इलाके के ऐसे मरीज रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में उपचार कराने पहुंच रहे हैं। इस आरोग्य मेले में जिले भर में 1380 मरीजों का उपचार विभिन्न केंद्रों पर किया गया। सबसे अधिक संख्या चर्म रोग से सम्बंधित मरीजों की रही। जिले के 22 स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। इस मेला में 1380 मरीज उपचार कराने के लिए चिकित्सक के पास पहुंचे। मेला में आए मरीजों का चिकित्सकों ने उपचार किया। गर्मी अधिक होने के कारण लोगों की चमड़ी में खुजलाहट हो रही है। स्वास्थ्य मेला में सभी केन्द्रों पर आने वाले ऐसे मरीजों की संख्या 212 रही। इन सभी को चिकित्सक ने दवा देकर घर भेज दिया...