बुलंदशहर, अक्टूबर 13 -- मौसम का असर बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक की सेहत पर पड़ रहा है। निजी और सरकारी अस्पतालों में भीड़ उमड़ रही है। वहीं रविवार को सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में मरीजों की भीड़ उमड़ी रही। इस दौरान बुखार समेत खांसी-जुकाम और टाइफाइड के सबसे अधिक मरीज पहुंचे। वहीं तेज बुखार के मरीजों की ब्लड जांच के लिए भी सैंपल लिए गए। मौसम में अचानक बदलाव से बुखार के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। तेज बुखार से लोगों का शरीर तप रहा है। एक सप्ताह से पहले बुखार नहीं उतर पा रहा है। बुखार के साथ खांसी, जुकाम, एलर्जी समेत मौसम की बीमारियों के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। रविवार को सीएचसी-पीएचसी पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। आरोग्य मेले में सुबह से मरीजों की भीड़ रही। इन...