संभल, अप्रैल 28 -- जिले के 28 प्राथमिक स्वास्थ्य व 5 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। इसमें पहुंचने वाले 2604 मरीजों का उपचार कर दवा का वितरण किया गया। मेला में परिवार नियोजन समेत संचारी रोगों के लक्षण व बचाव आदि की भी जानकारी दी गई। इसके अलावा मेला में 119 लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड तथा 87 आभा आईडी बनाई गईं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. तरुण पाठक ने बताया कि 35 चिकित्सकों समेत 112 पैरा-मेडीकल स्टॉफ की देखरेख में मेला संपन्न हुआ। मेला में 2604 मरीजों को उपचार दिया गया। इसमें 1056 पुरूष, 970 महिला तथा 578 बच्चे शामिल रहे। सीएमओ ने बताया कि सभी मेला सत्रों पर बुखार के 234, चर्म रोग के 628, दमा के 269, शुगर के 66, ब्लड प्रेशर के 54 मरीजों समेत आंखों से संबंधित 15 मरीज पहुंचे। बुखार के 1...