कुशीनगर, अगस्त 18 -- कुशीनगर। जिले के 60 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेला लगा। इसमें 3087 लोगों ने पहुंचकर अपना इलाज कराया। इस बार के मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में त्वचा एवं मधुमेह के रोगियों की अधिकता रही। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सिद्धनाथ तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में 1159 पुरुष, 1340 महिला और 588 बच्चों सहित कुल 3087 मरीजों का इलाज किया गया। इसमें श्वांस के 211, पेट के 246, मधुमेह के 225 और त्वचा के 426 मरीज पहुंचे, जिनका बीमारियों के लक्षणों के आधार पर डॉक्टरों ने दवाएं दीं तथा बचाव के उपाय बताए। इसमें टीबी के 15 संभावित मरीज, रक्त अल्पता का एक और उच्च रक्तचाप के 124 मरीजों का उपचार हुआ। 709 सामान्य बीमारियों के मरीज भी पहुंचे थे। इस मेले में आए लोगों को स्वास्थ्...