संभल, अगस्त 11 -- जिले में 28 प्राथमिक व 5 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इसमें तीन हजार मरीजों को उपचार दिया गया। इसके अलावा 164 लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड व 263 आभा आईडी बनाई गईं। रविवार को सभी मेला सत्रों पर तीन हजार से अधिक मरीज पहुंचे। इनमें 1144 पुरुष, 1049 महिलाएं व 808 बच्चे शामिल रहे। सीएमओ डॉ. तरुण पाठक ने बताया कि मेला में पहुंचे मरीजों में 344 बुखार, 520 चर्म रोग, 295 दमा, 102 शुगर, 65 आंखों से संबंधित तथा 43 मरीज उच्च रक्तचाप के पहुंचे। सभी को उपचार दिया गया। इसके अलावा बुखार के 20 लोगों की मलेरिया व 18 की डेंगू जांच कराई गई। सभी निगेटिव पाए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...