आजमगढ़, नवम्बर 24 -- आजमगढ़, संवाददाता। जनपद के सरकारी अस्पतालों में रविवार को लगे मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का सीएमओ डॉ. एनआर वर्मा ने निरीक्षण किया। निरीक्षण में एक डॉक्टर सहित चार स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित मिले। सीएमओ ने सभी का एक-एक दिन का वेतन रोकते हुए तीन दिन में संबंधित से स्पष्टीकरण मांगा है। सीएमओ डॉ. एनआर वर्मा ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का हाल जानने के लिए प्राथमिक स्वास्थ केंद्र मगरावां पहुंचे। अस्पताल परिसर में साफ-सफाई की मुकम्मल व्यवस्थ्या न होने के कारण जगह-जगह गंदगी पड़ी थी। वहीं वार्ड में पहुंचे तो कोई मरीज भर्ती नहीं पाया गया। इसके बाद आयोजित स्वास्थ्य मेले में भी मरीज न के बराबर थे। उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों से पूछा तो किसी ने ठीक तरह से जवाब नहीं दिया। इसके बाद उपस्थित पंजिका को देखा तो ड्यूटी ...