कौशाम्बी, सितम्बर 14 -- जिले भर के 33 ग्रामीण और तीन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन हुआ। चिकित्सकों की टीम ने मेले में आने वाले मरीजों का इलाज करते हुए गम्भीर रूप से बीमार 19 मरीजों को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है। आरोग्य स्वास्थ्य मेले में समुचित इलाज मिलने पर मरीजों ने राहत की सांस ली है। जिले के 36 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को आयोजित हुए मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में मरीजों का इलाज करने के लिए सीएमओ ने 65 चिकित्साधिकारियों के साथ 136 पैरा मेडिकल कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई थी। आरोग्य स्वास्थ्य मेले में विभिन्न रोगों से ग्रसित 1728 मरीजों का इलाज चिकित्सकों द्वारा किया गया। इस दौरान गम्भीर बीमारी से ग्रसित 19 मरीजों को चिकित्सकों ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। इ...