बिहारशरीफ, सितम्बर 26 -- मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजना में सनैया पैक्स अव्वल अरियरी की विमान को दूसरा तो गवय पैक्स को मिला तीसरा स्थान पहले को 5 लाख, दूसरे को 3 लाख तो तीसरे को 2 लाख प्रोत्साहन राशि शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजना में जिलास्तर पर अरियरी प्रखंड की सनैया पैक्स को पहला स्थान मिला है। जबकि, अरियरी की ही विमान पैक्स को दूसरा और सदर प्रखंड की गवय पैक्स को तीसरा स्थान मिला है। पहले स्थान पर रहने वाले सनैया पैक्स अध्यक्ष नियाज खा को पांच लाख , दूसरे स्थान पर रहने वाले विमान पैक्स अध्यक्ष पंकज सिंह को तीन लाख और तीसरे स्थान पर रहने वाले गवय पैक्स अध्यक्ष राकेश रौशन को दो लाख रुपये का चेक दिया गया। जिला सहकारिता पदाधिकारी प्रवीण कुमार सिंहा ने बताया कि तीन सदस्यीय कमेटी द्वारा पैक...