सहारनपुर, अगस्त 4 -- सहारनपुर स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत सहारनपुर नगर में विकसित की गई 15 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपने प्रस्तावित दौरे के दौरान करेंगे। इन परियोजनाओं की कुल लागत लगभग 381 करोड़ रुपये है और इनका उद्देश्य सहारनपुर शहर को स्मार्ट, स्वच्छ और पर्यावरण के अनुकूल बनाना है। नगर में आधारभूत संरचना, परिवहन, स्वच्छता और हरित ऊर्जा को मजबूती देने वाली जिन योजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा, उनमें स्मार्ट रोड निर्माण, इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन, पार्किंग एवं कन्वेंशन हॉल तथा प्ले ग्राउंड व 100 सीटेड जोस्टल जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट शामिल हैं। इन सभी योजनाओं के लोकार्पण से सहारनपुर शहर को स्मार्ट सिटी की दिशा में नई गति मिलने की उम्मीद है। नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी ...