रांची, सितम्बर 10 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को नगर विकास एवं आवास विभाग अंतर्गत चयनित 19 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेगे। प्रोजेक्ट भवन स्थित सभागार में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। कार्यक्रम में सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। झारखंड नगरपालिका सेवा संवर्ग अंतर्गत जिन्हें नियुक्ति पत्र दिया जाना है, उसमें राजस्व निरीक्षक और सेनेटरी एंड फूड इंस्पेक्टर के क्रमश: 5-5, सेनेटरी सुपरवाइजर के 4, गार्डेन अधीक्षक के 3 और विधि सहायक के कुल 2 सफल अभ्यर्थी हैं। बता दें कि सभी 19 अभ्यर्थी झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा अनुशंसित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...