पटना, जून 24 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा चयनित 101 सहायक वास्तुविदों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। 25 जून यानी बुधवार को मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित 'संवाद भवन में वास्तुविदों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। भवन निर्माण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री की रोजगार की नीतियां न केवल युवाओं को सशक्त कर रही हैं, बल्कि अन्य राज्यों के लिए भी एक मॉडल बन रही हैं। बिहार में रोजगार की यह बयार निश्चित रूप से राज्य को आत्मनिर्भरता और समृद्धि की ओर ले जाएगी। भवन निर्माण विभाग के लिए 101 सहायक वास्तुविदों के चयन और नियुक्ति पत्र वितरण इस दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है। चयनित सहायक वास्तुविद राज्य के भवन निर्माण क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता से योगदान देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...