लखनऊ, जून 25 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश की आर्थिक, औद्योगिक और तकनीकी उन्नति में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में गुरुवार को गाजियाबाद के साहिबाबाद में सीईएल-ईएसडीएस ग्रीन डाटा सेंटर की आधारशिला रखी जाएगी। साहिबाबाद के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के कार्यालय में आयोजित इस फाउंडेशन स्टोन लेइंग सेरेमनी कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जितेंद्र सिंह और उत्तर प्रदेश के आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री सुनील कुमार शर्मा भी हिस्सा लेंगे। परियोजना के अंतर्गत सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (मिनी रत्न सीपीएसई) व ईएसडीएस सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन लिमिटेड द्वारा मिलकर कई खूबियों से लैस टियर-3 ग्रीन डाटा सेंटर का निर्माण किया जाएगा। यह डिजिटल इंडिया व ग्रीन इंड...