गया, जुलाई 10 -- शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य भर के सभी विद्यालयों में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक बच्चों और अभिभावकों के बीच योजनाओं की जानकारी हेतु लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से संवाद करेंगे। इसकी तैयारी को लेकर गुरुवार को अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) रविशंकर शर्मा ने प्रोजेक्ट कन्या 2 उच्च विद्यालय, इमामगंज का निरीक्षण किया। बीडीओ संजय कुमार ने बताया कि इस दौरान छात्राओं को प्रशासनिक सेवाओं की जानकारी भी दी गई, जिससे वे काफी उत्साहित दिखीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...