गया, सितम्बर 2 -- मुख्यमंत्री आज पितृपक्ष मेला तैयारी का लेंगे जायजा गांधी मैदान में मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से आएंगे चांकद में योजनाओं के लाभार्थियों और बेलागंज में पार्टी कार्यकर्ता से मिलेंगे गया जी, प्रधान संवाददाता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को गया जी में पितृपक्ष की तैयारी का जायजा लेने आएंगे। सीएम गया कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की भी करेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक सीएम हेलीकॉप्टर से गांधी मैदान में उतरेंगे। इसके बाद पहले गया जी में विष्णुपद, सीता कुंड, देवघाट, माड़नपुर बाइपास, मां मंगलागौरी आदि क्षेत्रों में भ्रमण कर तैयारी का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के बाद कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ उनकी समीक्षा बैठक होगी। सीएम इसमें बाद चाकंद हाई स्कूल में विभिन्न योजनाओं का लाभान्वितों से मिलेंगे। उनसे ...