रुद्रपुर, दिसम्बर 3 -- रुद्रपुर, संवाददाता। मेडिकल कॉलेज के संस्थापक और स्वतंत्रता सेनानी पंडित राम सुमेर शुक्ला की 48वीं पुण्यतिथि पर गुरुवार को आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उनके आगमन को लेकर मेडिकल कॉलेज प्रशासन और जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। बुधवार को अधिकारियों की टीम ने कॉलेज पहुंचकर सुरक्षा, वीआईपी प्रवेश, मंच और बैठने की व्यवस्था सहित समग्र तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, एसपी क्राइम निहारिका सिंह तोमर, सीडीओ दिवेश शाशनी, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जीएस तितियाल, सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल और पीएमएस डॉ. आरके सिन्हा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। कॉलेज में स्टेज, टेंट, कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई व वार्डों ...