दुमका, नवम्बर 24 -- दुमका, प्रतिनिधि। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को दुमका आएंगे। वे दुमका एयरपोर्ट पर बने झारखंड फ्लाईंग इंस्टिट्यूट का उद्घाटन करेंगे। साथ ही सदर प्रखंड के आसनसोल पंचायत में आयोजित सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। दुमका एयरपोर्ट पर बने झारखंड फ्लाइंग इंस्टीट्यूट में कॉमर्शियल पायलट का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए कई ग्लाइडर भी मंगवाए गए है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से जोरशोर से तैयारी चल रही है। हवाई अड्डे पर ही विशाल पंडाल बनाया गया है। कार्यक्रम स्थल के चारों ओर राज्य सरकार के द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित होर्डिंग्स और पोस्टर लगाए गए है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर दुमका उपायु...