विकासनगर, फरवरी 22 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को त्यूणी में मुख्य सेवक संवाद आपके द्वार कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। शाम को हनोल में महासू धाम में देव दर्शन करेंगे। वहीं, सीएम के त्यूणी दौरे को लेकर शनिवार को प्रशासन तैयारियों में जुटा रहा। हेलीपेड का सुधारीकरण करने के साथ ही कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने वाली सड़कों पर गड्ढे भरे गए। एसडीएम योगेश कुमार ने खुद तैयारियों का जायजा लिया। कार्यक्रम स्थल लोनिवि विश्राम गृह में भी व्यवस्थाएं चाक चौबंद की गई। मुख्यमंत्री शाम साढ़े तीन बजे से कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, जबकि शाम पांच बजे हनोल के लिए प्रस्थान करेंगे। महासू धाम में देव दर्शन के बाद हनोल स्थित अतिथि गृह में रात्रि विश्राम करेंगे। एसडीएम योगेश मेहरा ने बताया कि सीएम के दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

हिंदी हिन्दु...