लखीमपुरखीरी, अप्रैल 26 -- पलियाकलां। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को खीरी के पलिया आ रहे हैं। मुख्यमंत्री शनिवार दोपहर 11.55 बजे से लेकर साढ़े तीन बजे तक पलिया में रहेंगे। उनके साथ जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी रहेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर शुक्रवार देर शाम तक तैयारियों को अंतिम रूप देने का कार्य जारी रहा। सीएम के दौरे को लेकर प्रशासन ने रूट डायवर्जन चार्ट बनाया है। लखीमपुर से लेकर पलिया तक रूट डायवर्जन लागू हो गया है। पलिया में बाढ़ नियंत्रण कार्यों की समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री जनसभा को भी संबोधित करेंगे। कार्यक्रम स्थल के पास हेलीपैड तैयार किया गया है, जहां सीएम का हेलीकॉप्टर उतरेगा। जनसभा के बाद मुख्यमंत्री दुधवा में अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शनिवार को पलिया आने को लेकर तैयारियां ...