भभुआ, सितम्बर 23 -- उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद जगजीवन स्टेडियम में करेंगे जन संवाद हेलीकॉप्टर लैंड कराने के लिए एसभीपी कॉलेज में बनाए गए हैं दो हेलीपैड (सत्ता संग्राम) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को कैमूर आएंगे। सीएम के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा व विधि-व्यवस्था का कड़ा इंतजाम किया है। कैमूर आगमन पर मुख्यमंत्री 178 विकास योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। इन योजनाओं की कुल प्राक्कलित राशि 980.15783 करोड़ है। मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर लैंड कराने के लिए भभुआ शहर के एसभीपी कॉलेज परिसर में दो हेलीपैड बनाए गए हैं। प्रशासनिक सूत्रों की माने तो दो हेलीकॉप्टर आएगा। एक पर मुख्यमंत्री तथा दूसरे पर पुलिस व प्रशासन के वरीय पदाधिकारी रहेंगे। मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद एसभीपी कालेज परिस...