मुजफ्फरपुर, जून 14 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को बेला औद्योगिक क्षेत्र के फेज वन में कॉसमॉस लाइफस्टाइल प्राइवेट लिमिटेड की बैग उत्पादन यूनिट का उद्घाटन करेंगे। मौके पर उद्योग मंत्री डॉ. नीतीश मिश्रा और कंपनी के निदेशक भी रहेंगे। यह बेला औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत मुजफ्फरपुर की दूसरी बैग उत्पादन यूनिट है। इससे पहले फेज टू में एक बैग उत्पादन यूनिट चल रही है। वह भी महाराष्ट्र की ही कंपनी है। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर शुक्रवार को जिला प्रशासन की तैयारी में जुटा रहा। मुख्यमंत्री के हेलीकाप्टर से आने की संभावना है। जिला स्कूल में हेलीपैड बनाया गया है। जिला स्कूल से मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से बेला जाएंगे। इसको लेकर शाम में डीएम सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी सुशील कुमार ने पदाधिकारियों के साथ जिला स्कूल और कॉसमॉस के...