मधुबनी, सितम्बर 27 -- मधुबनी, प्रमुख संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को खुटौना प्रखंड के परसाही सिरसिया आएंगे। वह सिरसिहा-परिसाही स्थित पावर ग्रिड मैदान में आयोजित लाभुक संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री 8247.08 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास और 81.74 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। जिन योजनाओं का मुख्यमंत्री शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे, उनमें पश्चिमी कोशी नहर परियोजना का विस्तारीकरण, नवीनीकरण व आधुनिकीकरण के साथ मधुबनी रिंग रोड की योजना शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...