मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 5 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को सकरा वाजिद आएंगे। डीएम सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी सुनील कुमार ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। मुख्यमंत्री बलिराम उच्च माध्यमिक विद्यालय में सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान विकास योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। साथ ही लाभुकों के साथ संवाद भी करेंगे। डीएम ने बताया कि कार्यक्रम स्थल से लेकर हेलीपैड तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कार्यक्रम स्थल पर जीविका दीदी, आईसीडीएस के स्टॉल भी लगाए जाएंगे। रविवार को सकरा विधायक अशोक कुमार चौधरी ने तैयारी का जायजा लिया। प्रशानिक अधिकारियों के साथ कार्यक्रम को लेकर विचार-विमर्श किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...