अररिया, नवम्बर 19 -- अररिया, संवाददाता राज्य सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना अंतर्गत निर्धारित प्रोत्साहन राशि के लाभ के लिए पात्र छात्र छात्राओं के आवश्यक कागजात 20 नवंबर तक जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में जमा करना है। ऐसी जानकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी द्वारा दी गई है। बताया गया है कि संबंधित मदरसों और स्कूल कॉलेजों के प्रधानों को निर्देश दिया गया है। वे अपने स्तर से संबंधित अल्पसंख्यक छात्र छात्राओं के अंक पत्र, प्रवेश पत्र, आधार सीडेड बैंक खाता, मोबाईल नंबर और जांच पत्रक सहित अन्य दस्तावेज गुरुवार तक अनिवार्य रूप से जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करें। निर्धारित तिथि तक कागजात जमा नहीं करने की स्थिति में राशि वापस होने पर वंचित रहने वाले विद्यार्थी और संबंधि...