सीवान, नवम्बर 19 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना वर्ष 2025 के अंतर्गत जिले में छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि देने की प्रक्रिया जारी है। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार द्वारा जिले को कुल 2661 छात्र-छात्राओं की सूची उपलब्ध कराई गई है। इनमें इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण मुस्लिम छात्राएं, बिहार राज्य मदरसा बोर्ड से प्रथम श्रेणी से पास मौलवी छात्राएं तथा फौकानिया के प्रथम श्रेणी छात्र-छात्राएं शामिल हैं। जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय के अनुसार, सूची में शामिल विद्यार्थियों में से अबतक 1862 छात्र-छात्राओं ने अपने आवश्यक अभिलेख कार्यालय में जमा कर दिए हैं। सत्यापन के बाद पात्र पाए गए सभी विद्यार्थियों को 15,000 रुपये एवं 10,000 रुपये की...