किशनगंज, जून 15 -- किशनगंज, संवाददाता । अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन 2025 योजनान्तर्गत बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड, पटना से प्राप्त प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र/छात्राओं को फौकानियों में कुल 385 (छात्र/छात्रा) एवं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण अल्पसंख्यक समुदाय के मौलवी में कुल 316 (छात्रा) की सूची के साथ आवंटन भी कार्यालय को प्राप्त हो चुका है। मौलवी में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण अल्पसंख्यक (मुस्लिम) छात्रा 15000 रूपये प्रति छात्रा एवं फौकानियों में 10000 रूपये प्रति छात्रा की दर से (जो बिहार के स्थायी निवासी हो) से अंतरित किया जाना है। उक्त के आलोक में फौकानियों एवं मौलवी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्णता से संबंधित सभी दस्तावेज यथा प्रवेश पत्र, अंक पत्र, निवास प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड की अभिप...