पीलीभीत, मई 28 -- मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में निःशुल्क प्रशिक्षण केंद्र विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा दी जा रही है। इन कोचिंग सेंटरों में विषय विशेषज्ञों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर आवेदन मांगे गए हैं। ड्रमंड कालेज और गन्ना कृषक महाविद्यालय में अध्ययन केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। यूपीएससी/यूपीपीएससी की तैयारी के लिए पर्यावरण एवं आपदा प्रबंधन, करंट अफेयर्स, सी-सैट एवं साइंस एण्ड टेक्नालॉजी, इतिहास (भारत एवं विश्व), भूगोल (भारत एवं विश्व), सोसाइटी, भारतीय राजव्यवस्था, अन्तर्राष्ट्रीय सम्बन्ध, भारतीय अर्थव्यवस्था, आन्तरिक सुरक्षा, इथिक्स, उत्तर प्रदेश स्पेशल पेपर (टएटप्) एवं हिन्दी विषय और जेईई/एनईईटी की तैयारी के लिए जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान एवं गणित और एसएससी/यूपीपी की तैयारी के ...