हाथरस, नवम्बर 20 -- हाथरस। युवाओं को नौकरी मिल सके इसके लिए पिछले कई सालों से प्रदेश में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की गई है। इस सत्र के लिए भी अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों से आवेदन मांगे गए हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत यूपीएससी, यूपी पीसीएस, एनडीए, सीडीएस, नीट, आईआईटी, जेईई, एसएससी, रेलवे बैंकिंग व अन्य एक दिवसीय परीक्षा की निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जा रही है। इसके लिए इच्छुक छात्र/छात्राए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। कोचिंग का संचालन पीसी बागला महाविद्यालय हाथरस में सुचारू रूप से संचालित है। इच्छुक अभ्यर्थी पीसी बागला महाविद्यालय के बीबीए विभाग अथवा विकास भवन हाथरस, समाज कल्याण अधिकारी कमरा ...