मेरठ, मई 23 -- मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत जिला स्तरीय समिति की बैठक बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सत्र 2025-26 के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने और योजना के प्रचार-प्रसार को गति देने पर चर्चा हुई। सीडीओ नुपूर गोयल ने मेरठ जिले में संचालित प्रशिक्षण केन्द्रों पर यूपीएससी, यूपीपीएससी, वन डे एग्जाम, नीट एवं जेईई जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए। यूपीपीएससी व यूपीएससी के लिए 600, एन डे एग्जाम के लिए 200, जेईई के 250 और नीट एग्जाम की तैयारी के लिए 350 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया। बताया गया कि जो प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी करना चाहते हैं, वे कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी के समक्ष पंजीकरण कर प्रवेश परीक्षा में भाग...