फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 7 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वालों के लिए जल्द ही नया बैच शुरू होने वाला है। जो प्रतियोगी छात्र यूपीएससी, यूपीपीएससी आदि में कैरिअर बनाने की इच्छा रखते हैं उन्हे निशुल्क कोचिंग दी जाएगी। इसके लिए जनपद में दो केंद्र संचालित हैं। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में युवाओं का कैरिअर बनाने के लिए शासन स्तर से प्रयास किए जा रहे हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को जनपद स्तर पर कोचिंग सेंटर खोले गये हैं। यहां पर छात्रों को निशुल्क कोचिंग दिये जाने की व्यवस्था की गयी है। अब फिर से नया बैच शुरू होने वाला है। इसको लेकर अभी से समाज कल्याण विभाग की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गयी है। सबसे पहले अतिरिक्त प्रवक्ताओं की जरूरत पूरी की जाएगी। जो छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं में अ...