दुमका, नवम्बर 18 -- दुमका। प्रतिनिधि स्वास्थ्य विभाग झारखण्ड के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री अबुआ सुरक्षा योजना के अंतर्गत अच्छादित सभी लाभुकों का ईकेवाईसी कराया जाना है। इस योजना के तहत प्रति परिवार प्रति वर्ष 15 लाख रुपये तक की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जाती है l इस निमित्त उपायुक्त दुमका के द्वारा खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा राशन वितरण संबंधी संचालित योजनाओं से आच्छादित आधार वेरीफाईड राशन कार्ड धारक लाभुकों का ईकेवाईसी कराने के लिए पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देश दिया गया है l सीएससी मैनेजर को राशन वितरण के दिन राशन दुकान में भीएलई की उपस्थिति सुनिश्चित करते हुये अधिक से अधिक लाभुकों का ईकेवाईसी कराने का निर्देश दिया गया है l जिला आपूर्ति पदाधिकारी, दुमका को निर्देश दिया गया है कि पीडीएस डीलरों के माध्यम...