बोकारो, अगस्त 25 -- चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। मोहम्मद साहब का जन्म दिन मनाने के लिए चंद्रपुरा के मुस्लिम धर्मावलंबियों की हुई बैठक में एक कमेटी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से मो समीद, मो इस्लाम अंसारी, मो फारूक, मो खुर्शीद आलम, मो सनाउल्लाह, मो अब्दुल जलील कुरैशी, मो मुराद अली, मो नईम संरक्षक, मुख्तार हबीबी संयोजक, फखरूद्दीन अली अध्यक्ष, मो गुलाम सरवर, मो सरफराज, मो अली उपाध्यक्ष, फिरोज अख्तर (मंटू) सचिव, मो जिशान अंसारी सह सचिव, मो आसिफ कोषाध्यक्ष, शादाब अफजल मीडिया प्रभारी तथा सलमान कुरैशी, मो नियाज, मो टीपू, मो नवाब सहित अन्य को सदस्य चुना गया। बैठक में मौलाना अल्तमश अमजदी, मौलाना मैकश रांचवी, एकराम, जुबैर, गुलजाम, नौशाद, फरहत, मोफिज, आबिद, कासिम, ऐनुल, जाकिर, जाहिद, उस्मान आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...