लखनऊ, जनवरी 29 -- एलडीए ने जिन 83 अपार्टमेंट को गिराने की सूची तैयार कराई है, उनमें मुख्तार अंसारी के करीबी रहे बिल्डर सिराज इकबाल और पूर्व विधायक दाउद अहमद के भी अपार्टमेंट शामिल हैं। कुछ अन्य नेताओं के करीबियों की बिल्डिंग भी शामिल है। मुख्तार के करीबी एफआई बिल्डर्स के मालिक सिराज इकबाल ने न्यू हैदराबाद में ब्लूम फाउण्डेशन अपार्टमेंट के पीछे अवैध अपार्टमेंट बनाया है। भूतल पर पार्किंग बनाई है, जबकि प्रथम तल से तृतीय तल तक चार-चार फ्लैट बनाए हैं। चतुर्थ तल पर दो फ्लैट बनाए हैं। पूर्व विधायक ने चार मंजिल पर बनाए 18 फ्लैट बिल्डर दाउद अहमद ने चार मंजिल पर कुल 18 फ्लैट बनाए हैं। वह विधायक व उनकी पत्नी सांसद रह चुकी हैं। उन्होंने विजय खण्ड गोमतीनगर एक भूखण्ड पर फ्लैट बनाए हैं। बेसमेंट के अलावा चार मंजिल निर्माण है। इसको ध्वस्त करने का आदेश 23 ...