नई दिल्ली, अप्रैल 26 -- पहलगाम हमले के बाद पूर देश के लोगों में गम और गुस्सा है। इस हमले में कानपुर के शुभम भी मारे गए। शुभम के परिवार से मुलाकात पर अखिलेश यादव के दिए गए बयान पर बीजेपी ने पोस्टर वार किया है। अखिलेश ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात पर कहा था कि उनके परिवार के साथ उनके संबंध नहीं हैं। इसलिए, वह मुलाकात करने नहीं गए। इसको लेकर भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री अमित त्रिपाठी ने लखनऊ में पोस्टर लगाए हैं। पोस्टर में लिखा है कि शर्म करो अखिलेश यादव। सवाल करते हुए लिखा गया है कि खूंखार अपराधी मुख्तार अंसारी की मौत पर आप संवेदना जता रहे हैं, लेकिन आतंकवादी हमले का शिकार हुए हिंदू युवक शुभम के घर जाने में आपकी भावनाएं क्यों खत्म हो गईं? फर्क है साफ शायद! आतंकियों से रिश्ता है खास. हिंदुओं से इतनी नफ...