लखनऊ, नवम्बर 5 -- यूपी के लखनऊ में माफिया मुख्तार अंसारी की डालीबाग स्थित बहुमंजिला कोठी को ध्वस्त करने के बाद उस पर बनाए गए फ्लैट मंगलवार को गरीबों को आवंटित हो गए। एलडीए ने इस सरकारी निष्क्रांत भूमि पर 72 फ्लैट बनवाए हैं, जिनकी मंगलवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में पारदर्शी तरीके से लॉटरी कराई गई। लॉटरी में चयनित आवंटियों को अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को स्वयं चाबी सौंपी। सीएम योगी ने बुधवार को सुबह आवंटियों को घर की चाबी सौंपी है। लखनऊ में मुख्तार से खाली कराई गई जमीन पर बने मकान की योजना को सरदार वल्लभभाई पटेल आवासीय योजना नाम दिया गया है। 72 फ्लैट की चाबी आवंटियों को सीएम योगी ने सौंपी है। इस दौरान सीएम योगी ने गरीबों के लिए बने मकान का निरीक्षण किया। यह भी पढ़ें- यूपी में बड़ा हादसा, चुनार स्टेशन पर कालका मेल से आधा दर...