संवाददाता, नवम्बर 4 -- उत्तर प्रदेश के बाहुबली और माफियाओं में शुमार किए जाने वाले मुख्तार अंसारी के कब्जे से खाली कराई गई जमीन पर 72 फ्लैट बनकर तैयार हैं। लखनऊ के पॉश इलाके हजरतगंज के डालीबाग में बने इन फ्लैट्स की आज इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान (आईजीपी) में लॉटरी निकल रही है। इस संबंध में पिछले दिनों लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने आदेश जारी किए थे। मुख्तार अंसारी की ध्वस्त बिल्डिंग की जगह पर गरीबों (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग-ईडब्ल्यूएस) के लिए फ्लैट बने हैं। योजना के लिए सिर्फ इसी श्रेणी के लोगों से आवेदन मांगे गए थे। सरकार वल्लभभाई पटेल आवासीय योजना के तहत बने इन फ्लैट्स के लिए लोगों ने गजब का उत्साह दिखाया। मिली जानकारी के अनुसार तीन नवंबर की शाम पांच बजे तक ही सात हजार से अधिक आवेदन आ चुके थे। हर फ्लैट पर 100 से...