मेरठ, जुलाई 17 -- संजीव जीवा और मुख्तार अंसारी गैंग के मुजफ्फरनगर खालापार निवासी शूटर शाहरुख पठान को एक पूर्व विधायक का संरक्षण था। विधायक ने पिछले कुछ साल में शाहरुख और उसके गुर्गों के साथ मिलकर काफी जमीनों की खरीद की थी। इस दौरान शाहरुख को भी हिस्सेदारी मिली थी। इसी इनपुट पर पूर्व विधायक पर एसटीएफ ने शिकंजा कसा है। आरोपी पूर्व विधायक के खिलाफ शासन को चिट्ठी भेजी गई है और संपत्ति की जांच के लिए लिखा गया है। ऐसे में पूर्व विधायक की संपत्ति की जांच हो सकती है। एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने शाहरुख पठान को तीन दिन पहले ही मुजफ्फरनगर के छपार में मुठभेड़ में ढेर किया था। शाहरुख को लेकर एसटीएफ काफी समय से रेकी कर रही थी। इस दौरान एक पूर्व विधायक के संरक्षण का खुलासा हुआ। एनकाउंटर के बाद शाहरुख के मोबाइल की जांच में यह बात पुख्ता हो गई कि मुजफ्फरनगर क...