नई दिल्ली, जून 9 -- मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को सोमवार को हेट स्पीच मामले में मिली दो साल की सजा के मामले में बड़ी राहत मिल गई है। सेशन कोर्ट में सजा के खिलाफ की गई अपील मंजूर हो गई है। मंगलवार को अदालत मामले पर सुनवाई करेगी। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने 31 मई को अब्बास अंसारी को हेट स्पीच के मामले में दो साल की सजा सुनाई थी। इसके अगले ही दिन अब्बास की विधानसभा सदस्यता भी चली गई थी। 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान अब्बास अंसारी पर हेट स्पीच का आरोप है।अब्बास ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि चुनाव बाद सरकार बनने पर अधिकारियों की तबादला तब तक नहीं होगा, जब तक हिसाब पूरा नहीं हो जाता है। इस बयान को अधिकारियों को धमकी माना गया और अब्बास अंसारी के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। सीजेएम (एमपी/एमएलए) कोर्ट से मुख्तार अंसारी के बे...