नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- माफिया मुख्तार अंसारी के घर लंबे समय बाद खुशियां आई हैं। उनके छोटे बेटे उमर अंसारी ने शादी रचाई है। 14 नवंबर को दिल्ली के पास स्थित एक रिसार्ट में हुई शादी की तस्वीरें और वीडियो अब वायरल हो रहे हैं। आज रिसेप्शन भी आयोजित किया गया है। पिता मुख्तार अंसारी और मां अफशां अंसारी की गैर मौजूदगी में रस्मों के विधायक भाई अब्बास अंसारी और भाभी निकहत अंसारी ने निभाया है। यूपी में योगी सरकार आने के बाद से ही मुख्तार अंसारी और उनके परिवार पर शिकंजा कस गया था। मुख्तार अंसारी ही नहीं उनकी पत्नी अफशां अंसारी, दोनों बेटों अब्बास अंसारी और उमर अंसारी के खिलाफ भी कई केस हुए। मुख्तार अंसारी की तो जेल में ही मौत हो गई। अब्बास अंसारी और उमर अंसारी भी जेल में रहे। कुछ समय तक अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत अंसारी भी जेल में रहीं। अफशां अंसा...