नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- मुख्तार अंसारी के करीबी शादाब उर्फ डंपी के मोबाइल की कॉल डिटेल और उसमें मिली चैटिंग से कई राज सामने आ रहे हैं। मुख्तार अंसारी के जिन गुर्गों को पुलिस और एसटीएफ लम्बे समय से तलाश रही थी, उनकी लोकेशन मिलने लगी है। डंपी के मोबाइल में इन गुर्गों से लंबी-लंबी चैटिंग मिली है। इस आधार पर ही मुख्तार के फरार गुर्गों पर फिर से शिकंजा कसेगा। मुख्तार की मौत के बाद उसके कई गुर्गे अपने घरों से भाग निकले थे। इनमें लखनऊ, गाजीपुर, मऊ, वाराणसी के दो दर्जन से अधिक ऐसे लोग थे जो मुख्तार के लिए ठेके मैनेज करते थे और वसूली में लगे रहते थे। इन सबका दो साल से कुछ पता नहीं चल रहा था। 22 अक्तूबर को ईडी के लुक आउट नोटिस की वजह से लखनऊ एयरपोर्ट पर शादाब पकड़ा गया, तभी से माफिया गुटों में उसको लेकर हड़कम्प मच गया। ईडी उसे बीएसएनएल के करोड़ों ...